Hindi suvichar image- सुविचार इमेज 

1.  स्वार्थ तेरी शुक्रिया क्योंकि सिर्फ तेरी वजह से मेरे अपने करीब है।

Hindi suvichar image



2.  मैंने कब अपनी तारीफ की थी जैसा जिसका नियत वैसा समझा।

Hindi suvichar image





3.  मुझे वक्त भी बड़ा अजीब होता है अजीब होता है जब वक्त बुरा होता है तब जिसके सामने खड़ा होने की सामर्थ नहीं वह भी उपदेश देने लगता है। 


Hindi suvichar image


4. इस जहां में वक्त सबसे बलवान है ना किसी के लिए वीआईपी कोटा ना किसी के लिए सब्सिडी है।


Hindi suvichar image




5. इस दुनिया में बड़े बड़े वीर जांबाज और तानाशाह हुए वक्त कभी भी किसी के साथ ना कभी भेदभाव किया उनकी जैसी करनी वैसा दिया फल दिया।





6.  कर्म के फल से बचना नामुमकिन है हमारे बस में सिर्फ कर्म है और हमें कर्म करना चाहिए कर्म का फल निश्चित ही मिलेगा। 



 7. गुस्सा के समय धैर्य हमारे कई मुश्किलों को खत्म कर देता है।


8. अहंकार करने अलावा करने वाले के अलावा सबको पता चल जाता है।







9. आत्मविश्वास ही पदों पर निकाली नहीं दयावान बनो पर कमजोर नहीं





10. हर मुश्किल का हल है बस हल करने का संकल्प चाहिए।







11. जिस इंसान के संस्कार अच्छे हैं जुबान से मीठी बोली और चेहरे पर मुस्कान रहते हैं पराए भी रिश्तेदार बन जाते हैं अपने परिवार बन जाते हैं और  जिसके जुबान पर कड़वी बोली होता है उस इंसान से अपने भी दूर हो जाते हैं।







12. समय का जब पता ना चले तो समझ लेना चाहिए कि समय अच्छा चल रहा है।







14. सबकी समझ एक समान नहीं होती अगर आपकी बात कोई समझ ना पा रहा हो ये आपका अपमान नहीं उसकी नासमझ है।









15. अपमान से बने दरार को तुरंत भरा नहीं गया तो खाई बन जाती है।


Hindi suvichar image




16. शक्तिशाली अपने से ज्यादा शक्तिशाली के साथ छल हमेशा खतरनाक होता है और निर्बल को सताना पाप होता है।



17. फायदा कमजोरी का नहीं अवसर का उठाओ।


Hindi suvichar image




19. जो लोग अपनी हर कमजोरी को ताकत बनाना का हुनर जानते हैं वह लोग कभी असहाय नहीं होते।


Hindi suvichar image




20.  कोई भी किसी का अपमान करके उसके दिल में जगह नहीं बना सकता।


21.  समस्या का होने का कोई कारण होता है और हर समस्या का हल होता है समस्या का हल करने से समस्या समाप्त हो जाता है कारण को खत्म करने से समस्या उत्पन्न ही नहीं होता।




Hindi suvichar image quotes and Anmol vachan in Hindi with image