10 suvichar in hindi- सुविचार इन हिन्दी। टॉप सुविचार। 

top heart touching inspirational suvichar in Hindi with suvichar.



10 suvichar in hindi




इंसान का सबसे अच्छा साथी उसका आत्मविश्वास और परिश्रम होता है।



दुनिया में कोई ऐसा ताला नहीं जिसका चाबी ना हो दुनिया में कोई ऐसा समस्या नहीं जिसका हल नहीं हो।



 जिस प्रकार छाता  बारिश को  नहीं रोक सकता पर उसमें खड़ा रहने का हिम्मत देता है ,
उसी प्रकार आत्मविश्वास सफलता की गारंटी नहीं देता पर विपरीत परिस्थितियों में प्रेरणा देता है।


10 suvichar in hindi



अगर दिमाग में प्रश्न आए कि हम से नहीं हो पाएगा तो आईना के सामने खुद से पूछना मुझ  क्या कमी है,
 जो मै नहीं कर सकता।


10 suvichar in hindi
 हर प्रयास रंग लाता है देर सवेर अपने कर्मों का फल जरूर मिलता है।



जो सही वक्त पर अपना पसीना नहीं बहता उसे बाद में उसे आंसू बहाते है।



जो इंसान जिंदगी के हर परिस्थिति में खुश रहता है वास्तव में वही जिंदगी का आनंद लेता है।

10 suvichar in hindi


इस दुनिया की सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि  हमारे जिंदगी में बहुत समस्या है,वास्तव में समस्या हर जिंदगी का हिस्सा है।

10 suvichar in hindi

 शीशा था तो सभी देख देख कर जाते थे आज टूट गया तो सभी बच बच कर जाते हैं जीवन में अधिकतर  चीजें तब समझ आती है जब समझने का कोई मतलब ही नहीं रहा जाता ।


 समस्या से भागना समस्या का हल नहीं होता कर्मों  मैं तूफान पैदा करने से हर समस्या का हल हो जाता है।



१० सुविचार इन हिन्दी-best 10 suvichar in hindi