suvichar image' सुविचार इमेज '





 

suvichar image
1. जिंदगी में ना जाने कैसे-कैसे फसाने होते हैं,रोना भी होता है आंसू छुपाना भी होता है ,गम भी होता है और मुस्कुराना भी होता है .

     2.जो लोग भाग्य पर भरोसा करते हैं ,वास्तव में उनका भरोसा भाग्य पर होता है।
ना अपने आप पर होता है वे लोग भी सड़क पार करने से पहले दो बार आगे पीछे देख लेते हैं।


suvichar image


















3.जो वस्तु व्यक्ति और स्थान जितना आराम देने की क्षमता रखता है वह हमें उतना परेशान करने की क्षमता रखता है।


 4.जिन्हें हम सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, वही हमारे साथ सबसे ज्यादा विश्वासघात करते हैं।




5.शुभ काम जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इंसान को कर लेना चाहिए और अशुभ काम जितना टाला  जा सके उतना टाला  देना चाहिए।



 6.उम्मीदों से बंधे वे परिंदे है इंसान जो घायल भी उम्मीदों से होता है, और जिंदा भी उम्मीदों से ही होता है।



7.जिस प्रकार तेल के बिना दिया नहीं जल सकता, उसी प्रकार विश्वास और आशा के बिना जीवन नहीं चल सकता।


 8.अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो आपको सूरज की तरह तपना होगा।




9.समस्या से लड़ते हैं,लोग इस जमाने में इस उम्मीद के साथ कि कभी तो उस समस्या खत्म होगा समस्या हमारे जीवन से जिंदगी निकल जाती है इस बात को समझने में की समस्या हमारे साथ ही जाता है इस जमाने से।

suvichar image


















suvichar image in hindi

10.जब लोग भलाई का काम करता है तो सोचते हैं भगवान देख रहे है इसका फल हमें अवश्य मिलेगा परंतु जब लोग बुराई करते हैं तो यह नहीं सोचते कि इसे भी भगवान देख रहे होंगे।


11.कड़वी औषधि को चबाके नहीं खाया जाता है, उसे बस निकल दिया जाता है, बुरे लोग बुरे समय और असफलता का विश्लेषण नहीं किया जाता है।


suvichar image


























12. समस्या सबके जीवन में होती है परंतु उसे देखने के नजरिया अलग होता है समस्या आने पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है।




14.जो दिया रात भर उजाला करता है उसे सुबह होने पर बुझा दिए जाते हैं महत्त्व चीजों की नहीं होती जरूरत की होती है।



 15. जब दीवार में दरार पड़ती है तो दीवार गिर जाती है परंतु जब रिश्तो में दरार पड़ती है तो कभी ना गिरने वाला दीवार बन जाता है।



जिन्हें जरूरत से ज्यादा समय दे दिया जाए वक्त के साथ बदल जाते हैं


suvichar image



















15.  जब दीवार में दरार पड़ती है तो दीवार गिर जाती है परंतु जब रिश्तो में दरार पड़ती है तो कभी ना गिरने वाला दीवार बन जाता है


16. जिन्हें जरूरत से ज्यादा समय दे दिया जाए वक्त के साथ बदल जाते हैं


suvichar image


















suvichar image on life

 17. कटी हुई टहानियां कहां छाँव  देती है हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घवा देती है।


suvichar image





















18.  एक दिन तुम्हें शिकायत दुनिया से नहीं खुद से होगी की जिंदगी सामने थी,
 मगर तुम दुनिया में उलझे रहे।






suvichar image




















19. हमने कब किसी को अपनी कीमत बतलाई थी अगर मुझे बिकना ही होता तो हमारी जिंदगी में आज कैसे तन्हाई होती।
anmol vachan




















 20. जो लोग जरूरत से ज्यादा अच्छे होते हैं दुनिया उनको इस्तेमाल भी जरूरत से ज्यादा करती है।


anmol suvichar with photo





anmol vachan
suvichar image





















21. अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो दूसरों की बात को दिल से लगाना बंद करना होगा।
anmol vachan
suvichar image




















 22. जो दूसरे का हालचाल पूछते हैं इसका मतलब वह नहीं कि उनके पास से बेकार का समय पड़ा है ,बल्कि वे जानते हैं अकेलापन कितना बुरा है वे जानते है। 

24.  हर इंसान दूसरों से अलग और शेर से देखना चाहता है परंतु इस चाहत को लोग अलग अलग तरीके से पूरा करते हैं कोई दुनिया का भला करके तो कोई समाज को नीचा दिखा कर। 





suvichar image



















24.  फुल को मुस्कुराने की आदत है , कांटो के बीच मुस्कुराता है, जलती  धूप में भी लोगों का थकान हर लेता है।



25. जो लोग हमेशा खुश रहते है इसलिए नहीं की जीवन में सब कुछ अच्छा हो रहा होता है बल्कि इसलिए कि उन्हें गम को दिल में छुपा ने  आता है, इस दुनिया में लाखों गम और हजारों समस्याएं हैं इस दुनिया में वही जी पाता है।
26. यह जिंदगी बार-बार नहीं मिलती यह बचपन से जवानी बार-बार नहीं आती अपने जीवन को परिस्थिति का मोहताज मत बनाओ चाहे जो भी हो जाए अपने जिंदगी को हर पल जिओ।













27.जो लोग दुनिया की नजर में सितारे हैं उनके कदमों को ध्यान से देखना उनके कदमों में हजारों छाले होते  हैं।


suvichar image that change your life

 
28. असफलता बुरा नहीं असफलता को स्वीकार करना बुड़ा है। 
suvichar image






















बेस्ट सुविचार इमेज -suvichar in hindi